भोपाल । मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्दुमन सिंह तोमर ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जरूरतमंद उपभोक्ताओं को प्रदाय किए जाने वाले राशन के वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही वर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तोमर ने जिला कलेक्टरों और खाद्य अधिकारियों से कहा है कि निर्धारित तिथि और समय पर उपभोक्ताओं को राशन वितरण सुनिश्चित करें। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये नियमित रूप से उपभोक्ता भंडारों और सहकारी समितियों का निरीक्षण करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटें।