अजमेर। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण लागू लोकडाउन में प्रशासन और भामाशाहों की ओर से जरूरतमंदों को राहत देने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा वहीं भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने पशु पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने और उस तक हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश के तहत जिला प्रशासन ने शहर में साढ़े 6 हजार भोजन सामग्री के पैकेट निःशुल्क वितरित किए। यह मदद उन लोगों को दी गई जो किसी भी सरकारी योजना में शामिल नहीं हो पाए थे। शहर के सभी 60 वार्डो में यह राहत सामग्री प्रशासन ने स्वयं घर घर जाकर चिन्हित परिवारों तक पहुंचाई।
कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इन पैकेटों में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला व नमक आदि सामग्री दी गई। सभी परिवारों को उनके निवास स्थान के पास ले जाकर सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
रियायती दर पर उपलब्ध कराई सूखी खाद्य सामग्री
भाजपा बजरंग मंडल की ओर से वार्ड 46, 47, 49 में सूखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जरूरतमंद लोगों को उनके निवास स्थान पर ही रियायत दर पर वाहन के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके को खाद्य सामग्रीका निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। मंडल की और से 5 कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं इन पर कोई भी जरूरतमंद मदद मांग सकता है। मंगलवार को सेवा कार्य के दौरान
मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, रमेश टेलर, पंकज सोनी, आईटी सह संयोजक अनुज माथुर, कुलदीप, राजेश, नवीन सिंदल, सचिन सोनी, दयाल राम सिवासिया आदि मौजूद थे।
भारतीय मजदूर संघ ने पक्षियों के डलवाया चुग्गा
भारतीय मजदूर संघ अजमेर की जिला ईकाई की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी भोला नाथ आचार्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अजमेर शहर व तहसीलों में सेवा कार्य के अन्तर्गत मंगलवार को पशु पक्षियों की सार संभाल की तथा उनके लिए दाने व पानी की व्यवस्था कराई।
भामसं कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी संघ की बहनों अपने अपने क्षेत्र में स्थित मंदिरों, कबूतर शाला में अनाज की व्यवस्था कराई। बाघसुरी में संतोष कंवर ने 50 किलो अनाज, भगवानपुरा नांद में आनंद कंवर ने 50 किलो मक्का, अंधेरी देवरी में अजीत राम व मोहन सिंह ने 20 किलो दाना कबूतर शाला को, रामलाल प्रजापत ने 20 किलो अनाज, किशनगढ में विज्ञाम मालाकार ने 25 किलो दाना कबूतरों के लिए तथा अजमेर के बालाजी मंदिर में तरुण वर्मा ने 15 किलो बाजरा डलवाया। दादाबाडी नसियां बलाड रोड में सीएन शर्मा ने कबूतरों के लिए 50 किलो बाजरा मुहैया कराया।
संघ के अजमेर संभाग प्रभारी भोलानाथ आचार्य ने कहा कि इंसान तो भूख लगने पर किसी से सहायता मांग सकता है लेकिन पक्षी किसकों कहे, इसीलिए भामसं ने पक्षियों के चुग्गे की व्यवस्था का जिम्मा भी उठाया है। वर्तमान में उपजे कोरोना संकट से पशु पक्षी भी प्रभावित है तथा इनके चारे, दाने का संकट उठ खडा हुआ है। मंगलवार को सेवा कार्यों में लता लुगारिया, राजकंवर व राजेंद्र शर्मा विशेष योगदान रहा।
गौवंश को खिलाया चारा एवं गुड़
कोरोना वायरस आपदा में लाँकडाउन के दौरान समाजसेवी राजेंद्र गोयल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में मंगलवार को तीसरे दिन गौवंश को चारा एवं गुड खिलाया गया।
कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीम बनाकर रामनगर, सिने वर्ल्ड चौराहा, रीजनल कॉलेज चौराहा, वैशाली नगर, क्रिश्चियन गंज, बजरंग चौराहा, फव्वारा चौराहा, आगरा गेट, चूड़ी बाजार, मदार गेट, मार्टिंडल ब्रिज, श्रीनगर रोड, राजा साइकिल, नौ नंबर पेट्रोल पंप आदि क्षेत्रों में पशुओं को चारा व गुड़ तथा श्वान को टोस्ट व बन्दरों को केले खिलाए।