नई दिल्ली। भारतीय महिला अंडर-17 टीम ने बुधवार को तुर्की के तुर्कलेर में खेले गए दूसरे मैत्री मुकाबले में रोमानिया को 1-0 से हराकर जीत हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने रविवार को अपने पहले मुकाबले में रोमानिया के खिलाफ 3-3 से ड्रा खेला था लेकिन प्रियंगका देवी के गोल के दम पर दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टीम ने जीत हासिल कर ली।
मैच के पहले हाॅफ से ही भारतीय टीम ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा और 12वें मिनट में ही गोल दागने के एक दम करीब आ गई थी लेकिन ऑफ साइड में होने के कारण सुमति कुमारी इस मौके से चूक गई। इसके दो मिनट बाद ही सुनीता मुंडा ने एक और मौका बनाया लेकिन रोमालिया के गोलकीपर ने उन्हें गोल करने से रोक दिया।
इन प्रयासों के कुछ ही मिनट बाद प्रियंगका देवी ने शानदार गोल कर भारत को मुकाबले में 1-0 से बढ़त दिला दी।
दूसरे हाॅफ में भी भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाये रखा लेकिन रोमानिया की गोलकीपर ने एक और बार फिर अच्छा बचाव करते हुए गोल होने से रोक दिया। भारत ने अंत में जोरदार डिफेंस करते हुए मुकाबले को 1-0 से खत्म कर दूसरे मैच को अपने नाम कर लिया।