मुंबई। हुरून रिपोर्ट इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ ने आज (इंडिया रिच लिस्ट 2019) की सूची जारी की जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 380700 करोड़ रुपए के साथ लगातार आठवें साल शीर्ष पर बने हुए हैं।
हुरून इंडिया के प्रबंध निदेशक और अन्वेषक अनस जुनैद तथा आईआईएफएल वेल्थ के संस्थापक निदेशक यतिन शाह ने (india rich list 2019) का 8वां संस्करण जारी करते हुए कहा कि इस सूची में 953 भारतीय हैं जिनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपए से अधिक की है।
इस सूची में लंदन में रहने वाले एसपी हिंदुजा एंड फैमिली 186500 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी 117100 करोड़ रुपए के साथ तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं।
आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल एल मित्तल 107300 करोड़ रुपए के साथ चौथे स्थान पर तथा गौतम अदाणी इस वर्ष 94500 करोड़ रुपए के साथ पांचवे स्थान पर हैं।