Forbes india rich list 2019 : फोर्ब्स ने भारत के शीर्ष 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है, जिसमें फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी टॉप पर बरकरार हैं। लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप 100 की सूची में टॉप पर काबिज हैं। करीब 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ अंबानी 51.4 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ टॉप पर बरकरार हैं।
वहीं गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा उदय कोटक पहली बार टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे है। इनके अलावा पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल को बड़ा नुकसान हुआ और 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं।
भारत के 10 सबसे अमीर शख्स
नाम कुल संपत्ति (अमेरिकी डॉलर में)
मुकेश अंबानी: 51.4 बिलियन
गौतम अडानी: 15 .7 बिलयन
हिन्दुजा ब्रदर्स: 15.6 बिलियन
पी मिस्त्री: 15 बिलियन
उदय कोटक: 14.8 बिलियन
शिव नाडर: 14.4 बिलियन
राधाकृष्णन दमानी: 14.3 बिलियन
गोदरेज फैमिली: 12 बिलियन
लक्ष्मी मित्तल: 10.5 बिलियन
कुमार बिरला: 9.6 बिलियन