पुणे। वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ रोडर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) गुरखा आज लॉन्च कर दी, जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13 लाख 59 हजार रुपए है।
कंपनी ने मंगलवार को गुरखा की लॉन्चिंग के बाद बताया कि बीएस6 एसयूवी गुरखा में 2600 सीसी डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 1400 आरपीएम से 2400 आरपीएम के बीच 89 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम टाॅर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
इस इंजन के साथ हाइड्रोलिक रूप से एक्टिव क्लच और केबल शिफ्ट के साथ 5-स्पीड मर्सिडीज जी-28 गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एडब्ल्यू (ऑल-व्हील-ड्राइव) प्रणाली और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी है।
कंपनी का दावा है कि गुरखा एक दमदार ऑफ-रोडर है, जिसमें 4 गुना 4 सिस्टम के साथ ऑफरोडिंग टायर दिये गये हैं, जो किसी भी मुश्किल रास्तों पर सरपट दौड़ सकती है। कंपनी ने इसमें डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 16-इंच के ट्यूबलैस टायर दिए हैं।
एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस गुरखा में टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वैरिएबल इंटरमिटेंट स्पीड फ्रंट वाइपर, कॉर्नरिंग लैंप, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और वाइपर के साथ सिंगल पीस रियर डोर जैसे फीचर उपलब्ध हैं।
इस कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड एसयूवी गुरखा में 500-लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलता है। इसमें सर्कुलर बाइ-एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में नई फ्रंट ग्रिल, नए फॉग लैंप, एक क्लैमशेल बोनट, भारी ब्लैक क्लैडिंग से ढके हुए बड़े व्हील आर्च, नए डिजाइन किए गए 16-इंच के अलॉय व्हील, कार की छत पर लगा हुआ लगेज कैरियर, नए टेललैंप और टेलगेट पर एक सीढ़ी जैसे फीचर भी हैं।
कंपनी ने बताया कि गुरखा की एक्सशोरूम कीमत 1359000 रुपए हैं। ग्राहक इसकी बुकिंग 25000 रुपए की टोकन राशि देकर कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।