ऑटो डेस्क। अमेरिका की दिग्गज कंपनी फोर्ड (Ford) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mustang Mach-E को पेश कर दिया है। फोर्ड की यह इलेक्ट्रिक काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। तो चलिए जानते इस कार के बारे में खास बातें-
बैटरी
फोर्ड की इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी ऑप्शन- स्टैंडर्ड रेंज (75.7kWh बैटरी) और एक्सटेंडेड रेंज (98.8kWh बैटरी) के साथ उपलब्ध होगी। जो सिंगल चार्ज में 480 किमी चलेगी। वहीं कंपनी का दावा है कि मस्टैंग माक-ई का टॉप मॉडल 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
इंटीरियर
वहीं इंटीरियर की बात करें, तो यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15.5-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा सिंक 4 इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैंग ऐंड ओलफेंस स्पीकर, पैनोरमिक फिक्स्ड-ग्लास रूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। इस कार की लंबाई 4724 एमएम, चौड़ाई 1879 एमएम और ऊंचाई 1600 एमएम है।