इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पिछले साल जुलाई में ही अपनी सरकार के खिलाफ विदेशी साजिश की जानकारी मिली थी।
जियो न्यूज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि अफगानिस्तान में गृहयुद्ध की आशंका थी, इसलिए वह नहीं चाहते थे कि उस कठिन समय में खुफिया प्रमुख को बदला जाए।
उन्होंने कहा कि मैंने पिछली गर्मियों में महसूस किया था कि एक बार जब अमरीका अफगानिस्तान चला जाएगा, तो गृहयुद्ध हो सकता है, जिसका पाकिस्तान पर असर पड़ सकता है। हमारे सैनिक शहीद हो रहे थे, इसलिए मैं चाहता था कि खुफिया प्रमुख, जिन्होंने पहले से ही पांच साल तक सेवा पूरी कर ली थी, रहें क्योंकि यह सबसे कठिन समय था।
उन्होंने कहा कि फिर भी उन्होंने यह धारणा बनाई कि मैं इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक जनरल फैज़ को अगला सेना प्रमुख बनाना चाहता हूं।उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सरकार में फिर से प्रवेश करने की योजना के बारे में भी जानकारी थी।
उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल जुलाई में इसके बारे में पता चला था कि उन्होंने (तत्कालीन विपक्ष) पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की पूरी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैं नहीं चाहता था कि सर्दियों के खत्म होने तक खुफिया प्रमुख को बदला जाए। यह कोई रहस्य नहीं था।