नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों के पास से 1.34 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्राएं जब्त की हैं।
सीआईएसएफ के शुक्रवार को यहां जारी वक्तव्य के मुताबिक सीआईएसएफ के निगरानी एवं खुफिया अधिकारियों ने गुरुवार को हवाई अड्डे पर अफगानिस्तान के दो नागरिकों अब्दुल एस अमीरी और जफर मोहम्मद नजरी के पास से करीब 22 लाख रुपए कीमत के 31 हजार डॉलर बरामद किए। दोनों ही इस संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए। दोनों को ही कानूनी कार्रवाई करने को लेकर सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।
एक अन्य मामले में सीआईएसएफ ने बैंकॉक जा रहे यात्री सुरिंदर सिंह सीहरा के पास से करीब 96 लाख रुपए मूल्य के 119200 यूरो और 2000 डॉलर बरामद किए। सीहरा भी विदेशी मुद्राओं के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सका।
तीसरे मामले में दुबई जा रहे भारतीय यात्री हबीबुल्लाह के पास से 8050 अमरीकी डॉलर, 3505 कुवैती दिनार, 2500 सऊदी रियाल और 725 ओमानी रियाल बरामद किए गए। बरामद विदेशी मुद्राओं की कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है।
सीआईएसएफ ने सीहरा और हबीबुल्लाह को भी सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया ताकि उनपर कानूनी कार्रवाई की जा सके।