Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Foreign men and women will be able to stay in Saudi Arabian hotels without giving evidence - Sabguru News
होम Headlines सऊदी अरब के होटलों में अब बिना संबंध बताए साथ रह सकते हैं महिला और पुरुष

सऊदी अरब के होटलों में अब बिना संबंध बताए साथ रह सकते हैं महिला और पुरुष

0
सऊदी अरब के होटलों में अब बिना संबंध बताए साथ रह सकते हैं महिला और पुरुष
saudi arabia hotels foreign men women without providing evidence
saudi arabia hotels foreign men women without providing evidence
Women and men can live together in Saudi Arabian hotels without revealing a relationship

रियाद सऊदी अरब के होटलों में विदेशी पुरुष और महिलाएं बिना अपने संबंधों को साबित किये बिना भी रह सकेंगे।
सऊदी अरब ने अपने देश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटक वीजा प्रणाली शुरू करने के बाद यह कदम उठाया है।

इस फैसले के बाद अब सऊदी अरब में आने वाले अविवाहित महिलाओं और पुरुषों को होटल के कमरों में एक साथ रूकने के लिए अपने बीच के संबंधों को साबित करने की जरुरत नहीं होगी। सऊदी अरब में शादी के बिना महिला और पुरुष के एक साथ रहने पर प्रतिबंध है।

अरबी भाषा के अखबार ओकाज ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया, “सऊदी अरब के सभी नागिरकों को होटल में रूकने से पहले रिश्तों को प्रमाणित करने के लिए पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य है, किंतु विदेशी पर्यटकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। सभी महिलाएं (सऊदी अरब की महिलाएं भी) पहचान पत्र दिखाकर होटल के कमरों में अकेले रह सकती हैं।”

पिछले सप्ताह, सऊदी अरब ने तेल निर्यात के अलावा अपनी अर्थव्यवस्था को विस्तार देने के उद्देश्य से 49 देशों के विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोले दिए। हालांकि सऊदी अरब में शराब अभी भी प्रतिबंधित है।