अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज एक विदेशी पर्यटक के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया।
प्राप्त जानकारी के पुष्कर के पंचकुण्ड रोड स्थित एक होटल में ठहरे विदेश पर्यटक फ्रांस से है और तबीयत बिगड़ने पर उसने निजी लैब से जांच कराने पर उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि पांच दिन से वह पुष्कर में है। विदेशी पर्यटक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद पुष्कर अस्पताल प्रभारी डा. आरके गुप्ता पर्यटक के गेस्ट हाउस पहुंचे है और गेस्ट हाउस के स्टाफ तथा संबंधित लोगों की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे है।
अजमेर से भी चिकित्सा विभाग का दल पुष्कर भेजा जा रहा है। विदेशी पर्यटक पिछले पांच दिनों में किसके सम्पर्क में आया, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले एक हफ्ते में अजमेर-पुष्कर में 20 संक्रमित मरीज आए हैं। इनमें स्कूल के बच्चे भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि अफ्रीका, हांगकांग जैसे देशों में तीसरे वेरिएंट के कारण केन्द्र सरकार ने देश के 12 राज्यों को सतर्क रहने तथा विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश दिए हैं, इनमें राजस्थान भी शामिल है।