नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने फर्जी टिकट से हवाईअड्डे परिसर में घुसने वाले डच मूल के एक विदेशी नागरिक को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया है।
सीआईएसएफ के मुताबिक मंगलवार को अपराह्न 13.45 बजे सीआईएसएफ के एक जवान ने देखा कि एक विदेशी यात्री टर्मिनल तीन के चेक-इन क्षेत्र में संदिग्ध तरीके से घूम रहा था, जिसे गिरफ्तार पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम करताल ओजर और खुद को डच नगारिक बताया। उसने खुलासा किया कि दुशानबे के लिए जाने वाली ओजेएससी ‘ताजिक एयर’ विमान की संशोधित टिकट दिखाने बाद वह टर्मिनल पहुंचा। वह अपनी महिला मित्र को छोड़ने के लिए आया था जोकि उसी विमान से यात्रा कर रही थी।
सीआईएसएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अन्य कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।