सिरोही। राजस्थान में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में वनरक्षक रूपाराम को आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की सिरोही इकाई में पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी भंवरलाल ने ब्यूरो की सिरोही चौकी में 17 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ जून को उसके कच्चे पत्थरों से भरी ट्रोली को भीमाना के सरुपगंज नाके पर वनरक्षक रूगाराम ने जब्त कर लिया और उसे छोड़ने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
उसने दो हजार रुपए लेकर उस समय ट्रौली छोड़ दी और आगे से कच्चे पत्थर ले जाने की एवज में हर महीने 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और इसमें से पांच हजार रुपए तुरंत देने की मांग की।
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए सुबह आठ बजे भीमाना की वन चौकी परिसर में वनरक्षक रूगाराम को भंवरलाल से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।