हैदराबाद आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर (Former andhra pradesh speaker) और TDP के वरिष्ठ नेता कोडेला शिव प्रसाद राव (kodela siva prasada rao) ने सोमवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वह 72 साल के थे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोडेला के निधन पर हैरानी जताई है। उन्होंने कोडेला के परिवार के प्रति गहरी सांत्वना व्यक्त की है।
आपको जानकारी में बता दें, कोडेला 6 बार के सांसद रह चुके हैं और विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर थे। कोडेला 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की कैबिनेट में गृह मंत्री भी रह चुके हैं।
शिव प्रसाद राव ने मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकारों में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया है। उन्होंने राज्य सरकार में गृह मंत्री, स्वास्थ्य, प्रमुख सिंचाई विभाग, पंचायत राज और ग्रामीण विकास और नागरिक आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी।