Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री दिबांग ताटक का कोरोना से निधन - Sabguru News
होम Northeast India Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री दिबांग ताटक का कोरोना से निधन

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री दिबांग ताटक का कोरोना से निधन

0
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री दिबांग ताटक का कोरोना से निधन

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री दिबांग ताटक का कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण रविवार को निधन हो गया।

सूत्रों ने बताया कि 60 वर्षीय ताटक यहां के चिम्पू स्थित समर्पित कोविड अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उन्होंने आज पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली। उनके परिवार के तीन पुत्रियों तथा एक पुत्र है।

ताटक ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 में ग्राम पंचायत सदस्य के तौर पर की थी। वह पहली बार 1995 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे तथा 2004 में वह दोबारा विधायक बने थे।

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, विधानसभा अध्यक्ष पीडी सोना तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आलो लिबांग ने ताटक के निधन पर शोक जताया है।

मिश्रा ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके (ताटव) के निधन से राज्य ने जमीन से जुड़े नेता को खो दिया, जिसने ग्राम पंचायत सदस्य, विधानसभा के सदस्य तथा एक मंत्री के तौर पर समाज की सेवा की। उन्होंने ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस अपूर्णीय क्षति से सहने तथा दिवंगत को शांति प्रदान करने की दुआ की।

वहीं खांडू ने कहा कि पूर्व मंत्री दिबांग ताटक के निधन की सूचना पाकर दुखी हूं। भगवान उनके परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

सोना ने कहा कि पूर्व मंत्री दिबांग ताटक के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उनका असमय निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले!

वहीं स्वास्थ्य मंत्री लिबांग ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मंत्री दिबांग ताटक का कोविड-19 के कारण आकस्मिक निधन होने से गहरा दुख हुआ। उन्हें राज्य के लिए उनके महान योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।