Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जरमैन का निधन - Sabguru News
होम World Asia News ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जरमैन का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जरमैन का निधन

0
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जरमैन का निधन
Former Australia captain German passes away
Former Australia captain German passes away
Former Australia captain German passes away

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान बैरी जरमैन का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। जरमैन ने 1959 में भारत दौरे के दौरान कानपुर में टेस्ट में पदार्पण किया था। वह ऑस्ट्रेलिया के 33 वें टेस्ट कप्तान थे।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जरमैन ने देश के लिए 19 टेस्ट मैच खेले थे। वह 1959 से 1969 तक टीम का हिस्सा रहे थे। 19 मैचों में उन्होंने 400 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 78 था।

जरमैन ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 26 अर्धशतक और पांच शतक शामिल है जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 196 है।

जरमैन ने 1959 में भारत दौरे के दौरान कानपुर में टेस्ट में पदार्पण किया था और 1967-68 के सत्र में वह लगातार टीम में शामिल रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ शीतकालीन एशेज टूर में हेडिंग्ले टेस्ट में बिल लॉरी के चोटिल होने के कारण बाहर होने की वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया था।