Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईसीसी के संदेह के घेरे में बांग्लादेश के जावेद उमर - Sabguru News
होम Sports Cricket आईसीसी के संदेह के घेरे में बांग्लादेश के जावेद उमर

आईसीसी के संदेह के घेरे में बांग्लादेश के जावेद उमर

0
आईसीसी के संदेह के घेरे में बांग्लादेश के जावेद उमर

ढाका। आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप और पिछली कुछ सीरीज के लिए बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी संभालने वाले बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर जावेद उमर टीम की अहम जानकारी लीक करने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के संदेह के घेरे में आ गए हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि आईसीसी द्वारा हमें सूचित किया गया है कि उन्हें भविष्य के किसी टूर्नामेंट में टीम के साथ न रखा जाए। हमारे लिए यह काफी निराशाजनक है।

उमर की गतिविधियां आईसीसी के अधिकारियों की लगातार जांच के दायरे में थी और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने के बाद बोर्ड ने बीसीबी से उन्हें बाहर करने का आग्रह किया।बांग्लादेश के पूर्व ओपनर जावेद उमर ने 40 टेस्ट मैच और 59 एकदिवसीय मैच खेले हैं।