नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बनाए गए हैं।
प्रवीण इससे पहले 2014-19 तक टीम के साथ टेलेंट स्काउट प्रमुख में रुप में जुड़े थे। वह मुंबई रणजी टीम के कोच भी रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट तथा 37 वनडे मुकाबले खेले हैं।
प्रवीण ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं। टीम 2020 के सत्र में पहली बार फाइनल में पहुंची थी। मैं कोच रिकी पोंटिंग और खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं।
दिल्ली के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, हमारी टीम भारतीय टीम की संभावित खिलाड़ियों की टीम है और यह प्रक्रिया कोचिंग स्टाफ के लिए भी लागू होती है। प्रवीण ने टीम को श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी दिए हैं और उनका अनुभव एक बार फिर हमारे काम आएगा।