Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Former BJP leader Hanuman Beniwal floats new party ahead of rajasthan election-हनुमान बेनीवाल की बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती, रैली में जुटाई लाखों की भीड - Sabguru News
होम Breaking हनुमान बेनीवाल की बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती, रैली में जुटाई लाखों की भीड

हनुमान बेनीवाल की बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती, रैली में जुटाई लाखों की भीड

0
हनुमान बेनीवाल की बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती, रैली में जुटाई लाखों की भीड
Former BJP leader Hanuman Beniwal floats new party ahead of rajasthan election
Former BJP leader Hanuman Beniwal floats new party ahead of rajasthan election

जयपुर। राजस्थान में निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस को चुनौती देते हुए आज यहां अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की।

बेनीवाल ने मानसरोवर क्षेत्र में आयोजित हुंकार महारैली में नई पार्टी का ऐलान किया और चुनाव चिह्न पानी की बोतल रखा हैं। इस अवसर पर उन्होंने सत्तारुढ़ भाजपा तथा कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में उनकी हुंकार रैलियों एवं रविवार को हुए रोड शो तथा आज महारैली में जिस तरह युवाओं का सैलाब उमड़ा है इससे विधानसभा चुनाव में किसानों की सरकार बनना तय है और किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा।

उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी का ऐलान हो गया और अब भाजपा एवं कांग्रेस की खिलाफत करने वाले दलों के साथ बातचीत कर तीसरे मोर्चे के तहत किसानों की सरकार बने, यह प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार अब विधानसभा चुनाव में आयाराम गयाराम का खेल समाप्त होगा और किसानों की सरकार बनने पर मौजूदा भाजपा एवं पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय भ्रष्टाचार एवं घोटालों की जांच कर दोषियों को जेल में डाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल बताते हुए कहा कि सेमीफाइनल जीतने के बाद उनकी अगली नजर दिल्ली में किसानों की सरकार बनाने के लिए फाइनल होगा और वहां भी किसान का बेटा प्रधानमंत्री बनेगा।

उन्होंने परिवर्तन लाने के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में किसानों की सरकार आती है तो वे भ्रष्टाचार, अव्यवस्था एवं लोगों में हर तरह के भय को समाप्त करने का प्रयास करेंगे और किसानों को जहां उनकी मेहनत का पूरा पैसा मिलेगा वहीं सरकार में उनकी हर बात सुनी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सीमावर्ती बाड़मेर जिले की हुंकार रैली से तो पाकिस्तान भी हिल गया था और अब तो युवाओं के जोश को देखते हुए भाजपा एवं कांग्रेस दोनों में से एक पार्टी चुनाव में तीसरे स्थान पर चली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को रविवार को रोड शो के जरिए ट्रेलर दिखाया था और आज महारैली के रुप में पूरी फिल्म दिखा दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी नागौर हुंकार रैली से आंधी चली थी और सीकर रैली में तूफान बन गया और जयपुर की महारैली में सुनामी आ गई हैं इसमें भाजपा एवं कांग्रेस दोनों का कहीं पता नहीं चलेगा।

बेनीवाल ने राज्य में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को शहीद भगत सिंह की लड़ाई लड़ने की जरुरत बताते हुए कहा कि किसान की सरकार में पिछले कई दिनों से वह किसानों एवं युवाओं की जो मांगे लेकर संघर्ष कर रहे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा, जिनमें किसानों का कर्जा माफ, किसानों को मुफ्त बिजली, राज्य में खाली पड़े चार लाख कर्मचारियों के पद भरने, मजबूत लोकायुक्त, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू, बेरोजगारों को दस हजार रुपए का बेरोजगार भत्ता देना शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़कर भारत वाहिनी नई पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और बदलाव लायेंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम संघर्ष करना है और वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे और जरुरत पड़ने पर दिल्ली कूच भी किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे जनता के साथ कभी धोखा नहीं करेंगे और राज्य में किसानों के खून पसीने की कमाई व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी और उनके स्वाभीमान को बचाया जाएगा।

बेनीवाल ने कहा कि उनके साथ भ्रष्टाचार के विरोध में डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शंखनाद किया था लेकिन दुर्भाग्य से मीणा उन्हें छोड़कर चले गए और अब घनश्याम तिवाड़ी और वह मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम संघर्ष करना हैं और उन्होंने विधानसभा में भी प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से भी ज्यादा संघर्ष किया हैं। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा और जरुरत पड़ी तो दिल्ली कूच भी किया जाएगा।

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे कभी जनता से धोखा नहीं करेंगे और किसानों के खून पसीने की कमाई व्यर्थ नहीं जाएगी और उनके प्रति खरा उतरने के लिए अन्य पार्टियों से गठबंधन की बात की जाएगी और भाजपा-कांग्रेस के सत्ता गठबंधन को तोड़ा जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।

इस मौके भारत वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में अब नई ताकता का उदय हो गया और युवाओं का जोश भाजपा एवं कांग्रेस को यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि अब उनके दिन लद गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में किसानों के विरोध में काम किए गए और सारे कानून उनके विरुद्ध लाए गए।

उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आए तो राज्य में खाली पड़े चार लाख कर्मचारियों के पदों पर प्रति वर्ष एक लाख रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा आरक्षण को कायम रखते हुए गरीबों को आरक्षण दिया जाएगा। पानी की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सबको साथ लेकर चलेंगे और किसानों की दशा बदलने का काम होगा।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वह नहीं होते तो आज किसानों के पास उनकी जमीन नहीं होती। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान तो वीरों की धरती हैं उन्हें अंगद का पैर लंका में रौपना चाहिए। राजस्थान की जनता जिसे पसंद करेगी उसका पैर जमेगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर राज्य को बीमारु राज्य बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां तीसरी पार्टी हैं वह राज्य इनसे अग्रणी हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रुप में आए समाजवादी पार्टी के नेता संजय लाठर ने कहा कि तीसरा मोर्चा बनने से देश की राजनीति को नया दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बेनीवाल की अगली सभा में अखिलेश यादव भी उनके साथ खड़े मिलेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।