भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल स्थित अपने शासकीय निवास को खाली करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक सिंह का निजी सामान तीन ट्रकों में भर कर गुना जिले स्थित उनके गृहनगर राघौगढ़ भेजा गया है। बंगला खाली करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जल्द ही इसे खाली कर दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन को पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित किए गए शासकीय बंगले खाली कराने के निर्देश दिए थे। गृह विभाग की ओर से इस बारे में आदेश के बाद ही श्री सिंह की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है।
इसी बीच सूत्रों ने बताया कि सिंह की ओर से पिछले दिनों इस बारे में मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा और इसी तारतम्य में कई कर्मचारी भी मिले हुए हैं, भोपाल में उनका कोई निजी निवास नहीं है इसलिए उनके स्टाफ के बैठने के लिए कोई व्यवस्था कर दी जाए।
सूत्रों के मुताबिक अभी इस पत्र के जवाब का इंतजार किया जा रहा है और बंगला अभी सिंह के ही पजेशन में है। मध्यप्रदेश में श्री सिंह के अलावा बाबूलाल गौर, कैलाश जोशी और उमा भारती भी पूर्व मुख्यमंत्री हैं। अन्य सभी अभी अपने शासकीय आवासाें में ही निवासरत हैं।