नई दिल्ली। राजस्थान में नागौर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।
मिर्धा राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यहां मुलाकात की।
मिर्धा का भाजपा में शामिल होने को राजस्थान में कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी मुख्य वजह है कि जाट समुदाय में मिर्धा परिवार का दबदबा माना जाता है। राज्य में होने विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इस समुदाय की अहम भूमिका रहती है।
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि ज्योति मिर्धा नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। नाथूराम मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वह छह बार सासंद और चार बार विधायक रहे थे। वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार में मंत्री भी रहे थे।