Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
former congress MP Shankarlal Pannu news-एक को टिकट मिलेगा, बाकी उसे हराएंगे : शंकरलाल पन्नू - Sabguru News
होम Headlines एक को टिकट मिलेगा, बाकी उसे हराएंगे : शंकरलाल पन्नू

एक को टिकट मिलेगा, बाकी उसे हराएंगे : शंकरलाल पन्नू

0
एक को टिकट मिलेगा, बाकी उसे हराएंगे : शंकरलाल पन्नू

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में चुनावी रैली को सम्बोधित करने आने से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद शंकरलाल पन्नू ने सोमवार को विवादास्पद बयान देेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 100 उम्मीदवार टिकट मांग रहे हैं, इसमें एक को टिकट मिलेगा बाकी 99 उसे हराने में लग जाएंगे।

शंकरलाल पन्नू ने सूरतगढ़ में मंगलवार को आयोजित हो रही रैली स्थल पर राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उनके इस बयान से डोटासरा, पूर्व विधायक गंगाजल मील तथा उपस्थित अन्य कांग्रेसी नेता सकते में आ गए।

राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने बात को सम्भालते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी, वे सभी एकजुट होकर उम्मीदवार को जिताएंगे।

पूर्व विधायक गंगाजल मील ने शंकर पन्नू से कहा कि उन्हें प्रेस वार्ता में ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। डोटासरा एवं अन्य कांग्रेसी नेता रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सांसद शंकर पन्नू वहां आए थे।

पत्रकारों ने जिले के प्रभारी मंत्री से पूछा कि उम्मीदवार की घोषणा कब तक हो जाएगी? डोटासरा ने कहा कि इस बार श्रीगंगानगर सीट पर कांग्रेसजनों में भारी उत्साह है। लगभग 100 उम्मीदवारों ने कांग्रेस की टिकट मांगी है।

पार्टी के नेता उम्मीदवारों का चयन करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चल रहे हैंं। इसी बीच शंकरलाल पन्नू ने कहा कि टिकट एक को मिलेगी, बाकी 99 उसे हराने में लग जाएंगे।

बाद में जब पन्नू से उनके इस बयान के सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने अपनी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि यह तो पार्टी में कल्चर बनता जा रहा है कि जितने दावेदार होते हैं, उनमें से एक को टिकट मिलने के बाद बाकी उसे हराने में लग जाते हैं।