कोलकाता। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय जनता पार्टी के मोइना विधानसभा सीट से उम्मीदवार अशोक डिंडा मंगलवार को पूर्व मिदनापुर जिले में मोइना बाजार में कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हो गए। चुनाव आयोग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
डिंडा ने पत्रकारों को बताया कि मैं जान बचाने के लिए अपने भाई के साथ कार से उतर कर बीडीओ आफिस की तरफ भागा था और यह हमला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया था। तृणमूल विपक्षी दलों के मन में आतंक का माहौल पैदा कर रही है। मेरे माथे के नीचे एक ईंट लगी है और यह कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर आई थी तथा मेरे भाई की कलाई में चार टांके लगे हैं।
उन्होंने बताया कि यह घटना दिन में चार बजे के आसपास की है और वह उस समय चुनाव प्रचार के बाद घर लौट रहे थे। इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं और इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच स्थानीय तृणमूल नेत़ृत्व ने इस घटना में अपना हाथ होने से इंकार कर दिया है।