चेन्नई। चेन्नई पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह की कार को गुरुवार को जब्त कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रॉबिन सिंह कुछ आवश्यक सामान खरीदने अपनी कार में बैठकर जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए आवश्यक ई-पास नहीं होने के कारण रॉबिन की कार को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। रॉबिन कार में जाने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाए। वह चेन्नई की ईस्ट कोस्ट रोड से तिरुवनमियूर की ओर जा रहे थे।
सूत्रों ने कहा कि कार को रोकने के दौरान रॉबिन काफी विनम्रता से पेश आए और उन्होंने कोई बहस नहीं की। हमने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उनकी कार को जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए चेन्नई और नजदीक के तीन जिलों में 19 जून से 12 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। चेन्नई पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन ने लोगों से अपने घर के दो किलोमीटर के दायरे में ही आवश्यक सामानों की खरीदारी करने की अपील की है।