अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने 55 साल तक जनता के साथ अन्याय किया, देश को लूटते रहे वे अब न्याय की बातें कर रहे हैं।
अजमेर में हुई राहुल गांधी की रैली को फ्लाॅप शो बताते हुए उन्होंने कहा कि रैली को जनता ने सिरे से नकारा दिया तथा तीन विधानसभा क्षेत्रों से तो भीड़ भी नहीं जुटा पाए। उन्होंने कहा कि इस बार अजमेर की जनता इतिहास रचने जा रही है, भागीरथ चौधरी को जिताकर संसद में भेजेगी और प्रदेश में सरकार चला रहे दल का सूपड़ा साफ होगा।
अपने बेटे की सीट बचाने की जुगत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बौखला गए हैं। प्रधानमंत्री पर जासूसी के झूठे आरोप लगाना इसी बौखलाहट का नतीजा है। प्रदेश की जनता पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है, महिलाएं असुरक्षित हैं, सरकारी मशीनरी आंतक और भय का माहौल बनाने पर उतारू है।
देवनानी ने कांग्रेस पर आचार संहिता उल्लघंन का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा जारी घोषणा पत्र में कही भी मुद्रक व प्रकाशक का नाम एवं संख्या नहीं है। यह खुले तौरे पर आचार संहिता का उल्लघंन है। चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई है।
हमें जानकारी मिली है कि कांग्रेस निर्वाचन आयोग को भी धोखा दे रही है। उनके कुछ ऐसे रंगीन पत्रक सामने आए हैं जिनमें उन्होंने कुछ में तो प्रतिलिपी संख्या का अंकन किया है और कुछ में नहीं। इस प्रकार कांग्रेस पार्टी निर्वाचन आयोग की आंखों में धूल झोंक रही है।