अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिलीप पारिख का आज निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
भाजपा की टिकट पर धंधुका सीट से विधायक चुने जाने के बाद भाजपा की तत्कालीन केशुभाई पटेल सरकार से शंकरसिंह वाघेला की बगावत के बाद उनकी नई पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी में शामिल हो गए पारिख 28 अक्टूबर 1997 से लेकर चार मार्च 1998 तक राज्य के 13 वें मुख्यमंत्री रहे थे।
वाघेला पटेल से बगावत के बाद कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे पर बाद में उनसे नाराज कांग्रेस की समर्थन वापसी की धमकी के चलते एक समझौते के तहत पारिख को मुख्यमंत्री बनाया गया था। हालांकि उनकी सरकार लंबे समय तक नहीं चल सकी।