Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पूर्व विधायक सतविंदर राणा को शराब चोरी मामले में दो दिन के रिमांड पर भेजा - Sabguru News
होम Chandigarh पूर्व विधायक सतविंदर राणा को शराब चोरी मामले में दो दिन के रिमांड पर भेजा

पूर्व विधायक सतविंदर राणा को शराब चोरी मामले में दो दिन के रिमांड पर भेजा

0
पूर्व विधायक सतविंदर राणा को शराब चोरी मामले में दो दिन के रिमांड पर भेजा

पानीपत। हरियाणा में पानीपत के समालखा कस्बा के एक गोदाम से शराब की 4500 पेटियां चोरी करने के बहुचर्चित मामले में पानीपत पुलिस की अपराध जांच शाखा ने पूर्व विधायक सतविंदर राणा को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पानीपत आबकारी विभाग ने अनियमिताओं के आरोप में 22 सितंबर 2016 को एक फर्म को दिए गए एल-वन, समालखा के लाइसेंस को रद्द कर शराब से भरे गोदाम को सील कर दिया था। इस बीच सील गोदाम से अप्रैल 2018 में शराब चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना समालखा में मामला दर्ज किया था।

वहीं लॉकडाउन के दौरान फिर गोदाम के शटर को उखाड़ कर शराब की चोरी की गई थी। आबकारी विभाग की जांच में पता चला कि गोदाम से 4500 शराब की पेटियां चोरी की गई। इस संबंध में थाना समालखा में मामला दर्ज करवाया गया।

पानीपत की अपराध जांच शाखा-2 की टीम ने सील गोदाम से शराब की चोरी के आरोप में रजनीश, सुधीर, सोमबीर, ईश्वर और दीपक को गिरफ्तार किया था। ईश्वर चोरी के इस मामले का मास्टरमाइंड था और यह सील किए गए एल-वन में भी हिस्सेदार था। गिरफ्तारी के बाद ईश्वर चार दिन के पुलिस रिमांड पर है, जबकि अन्य पांच आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

पुलिस रिमांड के दौरान ईश्वर ने बताया कि पूर्व विधायक सतविंदर राणा को शराब चोरी के इस बहुचर्चित मामले में पानीपत की अपराध शाखा की टीम ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
पानीपत मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि मुख्य आरोपी ईश्वर से पुलिस को रिमांड के दौरान मिली जानकारी के तहत ही यह गिरफ्तारी की गई है।

पूर्व विधायक राणा भी शराब के कारोबार में ईश्वर का पार्टनर था। उन्होंने बताया कि एल-वन के सील गोदाम में लॉकडाउन के दौरान शराब चोरी से संबंधित मामले में आरोपी राणा से पूछताछ की जाएगी। वर्ष 2019 में राणा ने जननायक जनता पार्टी की टिकट पर कलायत हलके से चुनाव लड़ा था।