Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंडिगो से जुड़े पूर्व आईएएस अधिकारी और विमानन दिग्गज आरके सिंह - Sabguru News
होम Business इंडिगो से जुड़े पूर्व आईएएस अधिकारी और विमानन दिग्गज आरके सिंह

इंडिगो से जुड़े पूर्व आईएएस अधिकारी और विमानन दिग्गज आरके सिंह

0
इंडिगो से जुड़े पूर्व आईएएस अधिकारी और विमानन दिग्गज आरके सिंह

]

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और विमानन दिग्गज आरके सिंह निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी इंडिगो से जुड़े हैं। कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक बयान में कहा कि सिंह को एयरलाइन के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया के प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

भाटिया ने बयान में कहा कि इंडिगो में आरके सिंह के जुड़ने से हम बेहद प्रसन्न हैं। कंपनी के प्रमुख विस्तार की पहल के बीच विशाल प्रशासनिक और विमानन अनुभव के साथ उनका ऐसे समय में जुड़ना जबरदस्त मूल्य लाता है। महत्वपूर्ण रणनीतिक पहलों पर सिंह मेरे साथ मिलकर काम करेंगे।

सिंह ने स्वयं की परामर्श फर्म की शुरुआत करने के लिए लोक सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी ने विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय विमानन समझौते पर हस्ताक्षर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी थे।

सिंह एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, एलायंस एयर, एयर इंडिया चार्ट्स लिमिटेड (एयर इंडिया एक्सप्रेस) के बोर्ड में अपनी सेवा दे चुके हैं और वह पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे। इंडिगो की इस नियुक्ति को अन्य एयरलाइनों विशेष रूप से टाटा को टक्कर देने के लिए शीर्ष प्रबंधन को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण के साथ टाटा समूह के विशाल नेटवर्क को देखते हुए, इंडिगो के लिए विदेशी मार्गों पर अपनी घरेलू सफलता को दोहराना चुनौतीपूर्ण होगा। उड्डयन मंत्रालय के पूर्व अधिकारी आरके सिंह से इंडिगो को अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर एयरलाइन के विस्तार के लिए मार्गदर्शन की उम्मीद है।