श्रीनगर। पूर्व नौकरशाह और अब राजनीति में सक्रिय शाह फैसल को बुधवार को उस समय दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया जब वह इस्तांबुल जाने की फिराक में थे। इसके बाद उन्हें वापस श्रीनगर भेज दिया गया जहां वह घर में नजरबंद हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी शाह फैसल को आज दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और इसके बाद उन्हें श्रीनगर भेज दिया गया और जन सुरक्षा कानून के तहत घर में नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह इस्तांबुल जाने के प्रयास में थे।
गौरतलब है कि फैसल ने आईएसएस अधिकारी पद से इस्तीफा देकर एक नई राजनीतिक पार्टी जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट का गठन किया था। जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने तथा अनुच्छेद 370 की समाप्ति के केन्द्र सरकार के निर्णय पर कहा था कि कश्मीर एक अभूतपूर्व लाॅकडाउन का सामना कर रहा है और यहां की अस्सी लाख की आबादी को जिस तरह कैद किया गया है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।