मुंबई। मुंबई की क्रिकेट टीम ने आगामी घरेलू सत्र के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला को अपना मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है।
सलिल 1980-90 के दशक में भारत की ओर से एक टेस्ट और 20 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अंकोला कमेटी के जिन अन्य सदस्यों को चुना हैं उनमें संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 10 जनवरी से शुरू हो रही है और मुंबई ने अभी तक कोच के नाम की घोषणा नहीं की है। एमसीए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वह कोच के नाम का जल्द ही एलान करेगा।
एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति ने चयन कमेटी को चुना जिसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व ओपनर लालचंद राजपूत ने की। राजपूत ने एक समाचारपत्र से कहा, अंकोला पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं और उन्होंने खेल में वापस अपना योगदान देने की इच्छा जताई थी जिस कारण उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया। हमारी समिति ने उनका इसलिए चयन किया क्योंकि सभी आवेदनकर्ताओं में वह एकमात्र पूर्व टेस्ट क्रिकेटर थे।