नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि आईपीएल में एक और अतिरिक्त टीम होनी चाहिए जिससे युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलेंगे।
द्रविड़ ने किताब अ न्यू इनिंग्स के लांच के लिए आयोजित वर्चुअल सेमिनार में कहा कि आईपीएल ने देश को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं जिनमें जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच है। उन्होंने कहा कि यदि आईपीएल नहीं होता तो देश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिलते।
पूर्व कप्तान ने कहा कि यह एक सही समय है कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने के लिए आईपीएल में एक और टीम जोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि आईपीएल से युवा खिलाड़ियों को फायदा पहुंच रहा है और साथ ही अनुभवी घरेलू खिलाड़ियों को भी अपनी क्षमता दिखाने का मंच मिल रहा है।
आईपीएल के 2020 सत्र से देवदत्त पडिकल, रवि बिश्नोई, रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी जैसे होनहार युवा खिलाड़ी सामने आये हैं जबकि हरियाणा के लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने भी आईपीएल के मंच से अपनी छाप छोड़ी है।