कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गोपाल बोस का रविवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
गोपाल बोस ने भारत के लिए एकमात्र एकदिवसीय मैच 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था। पूर्व रणजी खिलाड़ी गोपाल बोस पत्नी संग लंदन में अपने बेटे अरिजीत के पास गए थे। शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
गोपाल बोस गुर्दों की समस्या से भी जूझ रहे थे। अपनी लंबी पारियों के लिए विख्यात गोपाल बोस प्रथम श्रेणी के एक सफल खिलाड़ी माने जाते थे। गोपाल बोस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 3,757 बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अपने एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बोस ने 13 रन बनाए थे। बोस कोलकाता क्रिकेट क्लब ऑफ धाकुरिया के मुख्य कोच थे।