अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि चुनाव ही वहां का भविष्य तय करेंगे। अब्दुल्ला आज राजस्थान के अजमेर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वे यहां ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने के लिए आए।
उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा हमें और वहां की आवाम को बेसब्री से चुनावों का इंतजार है। वहां के चुनाव परिणाम ही जम्मू कश्मीर के हालातों को बयां करेंगे।
चुनावों में किसी गठबंधन के सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि हम भाजपा के साथ न थे और न होंगे। चुनाव के दौरान सामूहिकता से रणनीति तय की जायेगी ताकि राज्य में अमनो आमान कायम कराया जा सके। उन्होंने कहा कश्मीर के क्या हालात है सबको पता है। उनका इशारा वहां के खराब हालातों की ओर था।
अब्दुल्ला ने बताया कि वे कल दिल्ली में परिसीमन आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे। वहां से क्या निकलता है उसके आधार पर आगे की रणनीति तय होगी।
अब्दुल्ला ने यहां ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंच कर हाजरी लगाई तथा अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। उन्होंने परिवार, दोस्तों, कश्मीर की आवाम के साथ वतन में खुशहाली, अमनचैन, भाईचारे तथा कोरोना महामारी खात्मे के लिए दुआ की।
खादिम फकरे मोइनी ने उन्हें जियारत कराई तथा दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। अब्दुल्ला की यात्रा के दौरान सर्किट हाउस से दरगाह तक खास सुरक्षा के इंतेजाम किए गए।