नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सेना के खिलाफ झूठे बयान देने के आरोप में जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्रा और कश्मीर की नेता शेहला रशीद के खिलाफ शुक्रवार को देशद्रोह का मामला दर्ज किया।
शेहला ने 18 अगस्त को कई ट्वीट किए थे। इनमें सेना पर कश्मीरियों के ऊपर अत्याचार करने का आरोप लगाया था। सेना ने इन आरोपों को झूठा करार दिया था। सेना ने शेहला के आरोपों को जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए इन्हें निराधार बताया था। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आज शेहला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया।
कश्मीरी नेता के खिलाफ आपराधिक शिकायत करने वाले उच्चतम न्यायालय के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शेहला के ट्वीट पूरी तरह झूठे थे। ट्वीट में किसी का नाम और कोई साक्ष्य नहीं दिया गया था, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने उनके ट्वीटों का उद्धृत किया जिससे देश की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई। मैं दिल्ली पुलिस के मामला दर्ज करने से संतुष्ट हूं।
शेहला के खिलाफ प्राथमिकी तीन सितंबर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए, 153 ए, 153, 504 और 505 के तहत दर्ज की गई। श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में सेना और केंद्र सरकार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने के लिए शेहला को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी।