श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को मंगलवार रिहा कर दिया गया।
पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू. कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों और धारा 35ए को खत्म करने से ऐन पहले राज्य के कई अन्य नेताओं के साथ ही महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया था।
जम्मू -कश्मीर प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को रिहा करने की जानकारी दी। उन्हें 14 महीने के बाद प्रशासन ने रिहा किया है। बाद में उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए)के तहत हिरासत में ले लिया गया था।
महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट से भी उनके रिहा होने की जानकारी ट्वीट कर दी गई। उनके अकाउंट को देखने वाली उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां की रिहाई पर सभी लाेगों का अभार जताया है।