मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने भी मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी तक किसी और पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले का विरोध करने के कांग्रेस के रुख सहमत नहीं हैं और वह अपना राजनीतिक रुख ‘उचित समय’ पर स्पष्ट करेंगे।
सिंह ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। सिंह मुंबई कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं और 15 वर्षों तक कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधव वाली सरकार में मंत्री भी रहे।
5 महीने में ही उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा…