चेन्नई। पूर्व मंत्री एवं द्रमुक के वरिष्ठ नेता करूर एम चिन्नासामी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
चिन्नासामी के अन्नाद्रमुक में फिर शामिल होने की संभावना है।
द्रमुक महासचिव दुरैमुरुगन ने एक बयान में यहां कहा कि द्रमुक की कृषि इकाई के सचिव रहे चिन्नासामी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इसमें कहा गया कि यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि इससे पार्टी अनुशासन पर गंभीर असर पड़ रहा था और ऐसे कार्य करने से पार्टी को असुविधा हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें सभी पार्टी पदों से मुक्त कर दिया गया है।
चिन्नासामी के निलंबन के पीछे एक दैनिक में छपा एक पूर्ण पृष्ठ का विज्ञापन है जिसमें उनके द्रमुक छोड़ने और अन्नाद्रमुक में फिर से शामिल होने की घोषणा की गयी।
चिन्नासामी के अन्नाद्रमुक में फिर शामिल होने की पूरी संभावना है। चुनाव अभियान के तहत बुधवार को करूर पहुंच रहे मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी की मौजूदगी में वह अन्नाद्रमुक का फिर से दामन थाम सकते हैं।
पूर्व सांसद और तीन बार अन्नाद्रमुक विधायक रहे चिन्नासामी एक दशक पहले द्रमुक में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि एक वफादार और सच्चा कार्यकर्ता होने के बावजूद द्रमुक में अपमान सहना पड़ता था जिसे सहने में अब वह असमर्थ हैं।
उन्होंने अन्नाद्रमुक नेतृत्व की भी प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री आम लोगों के लिए भी सुलभ हैं।
कुछ दिन पहले ही कृष्णारायपुरम निर्वाचन क्षेत्र से द्रमुक पूर्व विधायक कामराज भी पार्टी छोड़ अन्नाद्रमुक में शामिल हो गये थे।