नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता तारिक अनवर शनिवार को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए। अनवर ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब है कि अनवर ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बचाव करने से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी।
अनवर ने लोक सभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। वह बिहार की कटिहार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वर्ष 1999 में सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में अनवर और पीए संगमा कांग्रेस छोड़ राकांपा में शामिल हो गए थे।