भुवनेश्वर। ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोरोना के कारण आज निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे। प्रशांत के पिता राज्यसभा सांसद और पद्म विभूषण अवार्डी रघुनाथ मोहपात्रा का गत नौ मई को कोरोना के कारण निधन हो गया था।
प्रशांत की तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके भाई जसोबंत को कोविड 19 से पीड़ित होने के बाद एम्स के इसी केंद्र में भर्ती कराया गया है।
एक सितम्बर 1973 को जन्मे प्रशांत सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने क्रिकेट में अपना पदार्पण राज्य के अंडर 19 खिलाड़ी के रूप में तमिलनाडु के खिलाफ किया था। उन्होंने रणजी में अपना पदार्पण 1990 में बिहार के खिलाफ किया था।
वे दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र की तरफ से भी खेले थे। प्रशांत ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 2196 रन बनाए थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें मैच रेफ़री बनाया था।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज