कराची। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ बीमार हैं और उन्हें दुबई के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
डाॅन न्यूज ने मुशर्रफ की पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सूत्रों के हवाले से खबर दी है। खबर में कहा गया है कि पूर्व सेना प्रमुख को ‘दिल और रक्तचाप संबंधित’ तकलीफ है और उन्हें सोमवार को दुबई के एक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।
इससे पहले दिन में टेलीविजन चैनलों पर मुशर्रफ को स्ट्रेचर पर ‘आपात उपचार जरूरतों’ के लिए दुबई अमरीकन अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया था। बाद में मुशर्रफ की पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें स्वास्थ संबंधी गंभीर समस्या है और बाद में उन्होंने छाती में दर्द तथा असहज होने की शिकायत की।
डाक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद तुरंत अस्पताल में दाखिल करने की सलाह दी। पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य से जुड़ी कई जांच की जा रही हैं जिससे उनकी सेहत कैसी है, इसका सही-सही पता लगाने में मदद मिल सके।