इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर खालिद वजीर का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे।
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सैयद वजीर अली के पुत्र खालिद वजीर ने 1954 में पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट खेले थे। उन्होंने अपना पदार्पण 1954 में लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उनका जन्म जालंधर में 1936 में हुआ था और उन्होंने अपनी अंतिम सांस चेस्टर में ली।
खालिद ने दो मैचों में मात्र 14 रन बनाये थे। वह 18 प्रथम श्रेणी मैचों में खेले थे जिसमें उन्होंने 271 रन बनाये थे और 14 विकेट लिए थे। उन्हें दो प्रथम श्रेणी मैचों के बाद पाकिस्तान की टीम में चुन लिया गया था लेकिन उस दौरे के बाद वह फिर प्रथम श्रेणी में नहीं खेल पाए और उनका करियर मात्र 19 साल की उम्र में ही समाप्त हो गया।