कुआलालंपुर। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की यात्रा पर प्रतिबंध के बाद पुलिस ने कुआलालंपुर स्थित उनके निजी निवास के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बरनामा ने रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि पुलिस अधिकारियों को लीफी जलान डूटा इलाके में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के घर के चारों ओर ‘सुरक्षा निगरानी’ के लिए तैनात किया गया है।
एजेंसी ने बताया कि एक गतिशील थाना स्थापित किया गया है और इस इलाके से गुजरने वाले सभी लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री के निवास के इर्दगिर्द इलाके में मीडिया को आने की अनुमति नहीं है। हाल में शपथ ग्रहण करने वाले प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कल कहा कि उन्होंने नजीब और उनकी पत्नी रोसमाह मंसोर के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है क्योंकि उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें तुरंत कार्रवाई करनी थी क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि उनके दूसरे देश में जाने के बाद वहां से उनके प्रत्यर्पण की समस्या का सामना करना पड़े।