सबगुरु न्यूज-जयपुर । राष्ट्रुमण्डसल संसदीय संघ (राजस्थांन शाखा ) एवं लोकनीति CSDS के संयुक्त् तत्वाावधान में विधायकों के लिए एक अगस्त को विधानसभा में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की जायेगी ।
विधानसभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि प्रात: 10 बजे पूर्व राष्ट्रुपति श्री प्रणब मुखर्जी मुख्यत अतिथि के रूप में दीप प्रज्व्ि लित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे । इस अवसर पर सीपीए राजस्थारन शाखा के प्रेसीडेंट एवं विधानसभा अध्यीक्ष डा. सी.पी. जोशी, सीपीए राजस्था न शाखा के वाइस प्रेसीडेंट एवं मुख्यटमंत्री अशोक गहलोत, सीपीए राजस्थाथन शाखा के वाइस प्रेसीडेंट एवं प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया एवं सीपीए राजस्थाान शाखा के सचिव विधायक संयम लोढा उपस्थित रहेंगे ।
माथुर ने बताया कि सेमीनार में ”तुलनात्मक वैश्विक संदर्भ में संसदीय लोकतंत्र और इसमें भारत का योगदान” विषय पर वरिष्ठे उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा की अध्य्क्षता में मध्यांन्हग 12 बजे से प्रथम तकनीकी सत्र की शुरूवात होगी । इस सत्र में केन्द्रीपय विश्वविद्यालय हैदराबाद के डा. कैलाश, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ के प्रो. आशुतोष कुमार तथा ब्राउन यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. के प्रो. आशुतोष वार्ष्णेवय मुख्यं वक्ता होंगे । इस सत्र में संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल उपस्थित रहेंगे ।
विधानसभा सचिव ने बताया कि सेमीनार में दोपहर भोज के बाद 2.30 बजे से ”भारत में बदलती दलीय व्यमवस्थाय और संसदीय लोकतंत्र की समसामयिक चुनौतियॉं विषय पर निदेशक CSDS दिल्लीे प्रो. संजय कुमार की अध्यतक्षता में द्वितीय सत्र आयोजित किया जायेगा। इस सत्र में सावित्री बाई फूले विश्व विद्यालय पूणे से सेवानिवृत्त प्रो. सुहास पलशिकर एवं जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर के वाइस चांसलर प्रो. संदीप शास्त्रीि मुख्या वक्ताव होंगे । इस सत्र में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्रं राठौड उपस्थित रहेंगे।
माथुरने बताया कि मध्यावन्ह पश्चालत 4 बजे समापन सत्र आयोजित किया जायेगा जिसमें निर्वाचन आयुक्त् श्री सुशील चन्द्रा मुख्यक अतिथि तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वलविद्यालय नई दिल्लीि के निदेशक प्रो. जोया हसन मुख्यर वक्तास होंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्य क्ष डा. सी.पी. जोशी, मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया उपस्थित रहेंगे ।
इस सेमिनार में सीपीए के सदस्यअ के रूप में 15वीं विधानसभा के सभी निर्वाचित विधायक भाग लेंगे । सेमिनार हेतु पूर्व विधायक, विश्वसविद्यालयों के शिक्षकगण, शोधार्थी, सेवानिवृत्तक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठै पत्रकार एवं स्वुयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किये गये है ।
कार्यक्रम के अंत में सीपीए राजस्थावन शाखा के प्रेसीडेंट एवं विधानसभा अध्य,क्ष डा. सी.पी. जोशी सभी आगंतुकों का आभार व्यमक्त करेंगे ।