Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Former President Abdulla Yameen of Maldives jailed for 5 years for money laundering case - Sabguru News
होम World Asia News मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को 5 साल की जेल

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को 5 साल की जेल

0
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को 5 साल की जेल
Former President Abdulla Yameen of Maldives jailed for 5 years for money laundering case
Former President of Maldives jailed for 5 years for money laundering case
Former President of Maldives jailed for 5 years for money laundering case

माले। मालदीव की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर पूर्व दिग्गज राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को 5 साल की सजा सुनाई है। उन पर आरोप था कि सितंबर में चुनाव हारने से पहले उन्होंने करीब 15 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।

बता दें, यमीन राजकोष से चुराए गए धन का इस्तेमाल करने के दोषी पाए गए हैं। यह मामला पर्यटक रेजॉर्ट विकास के लिए द्वीपों को पट्टे पर देने के संबंध में हुए कथित संदिग्ध सौदे और यमीन के बैंक खाते में 10 लाख अमेरिकी डॉलर रकम का पता चलने से जुड़ा है।

अपने पांच साल के शासन के बाद यमीन सितंबर 2018 में इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे। साल 2014 के एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत इस अपराध के लिए पांच से लेकर 15 साल की जेल की सजा और 64,850 अमेरिकी डॉलर जुर्माने का प्रावधान है।