नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत रविवार के बाद से बिगड़ी है और वह अभी भी बेहोशी की हालत में वेंटीलेटर पर हैं। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल ने आज जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि मुखर्जी की हालत में रविवार के बाद से गिरावट दर्ज की गई है। फेफड़े में संक्रमण के कारण उनके कुछ अन्य अंगों की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। वह लगातार गहरी बेहोशी में और वेंटीलेटर पर हैं।
पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए पिछले दिनों उनका ऑपरेशन किया गया था।