Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Former Ranji player Vikas Kumar coach of Railway cricket team - पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ी विकास कुमार बने रेलवे क्रिकेट टीम के कोच - Sabguru News
होम Bihar पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ी विकास कुमार बने रेलवे क्रिकेट टीम के कोच

पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ी विकास कुमार बने रेलवे क्रिकेट टीम के कोच

0
पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ी विकास कुमार बने रेलवे क्रिकेट टीम के कोच
Former Ranji player Vikas Kumar coach of Railway cricket team
Former Ranji player Vikas Kumar coach of Railway cricket team
Former Ranji player Vikas Kumar coach of Railway cricket team

पटनाबिहार की राजधानी पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ी विकास कुमार उर्फ रानू को भारतीय रेलवे सीनियर क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है।

इससे पूर्व विकास कुमार वर्ष 2014-15 में ईस्ट जोन अंडर-19 तथा वर्ष 2014-15 और 2015-16 सत्र में झारखंड अंडर-16 के कोच भी रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी अंडर-19 मैच खेल चुके हैं। विकास वर्ष 1998-99 और सत्र 2003-04 में बिहार की ओर रणजी मैच खेल चुके हैं।

विकास कुमार पटना में वाईएमसीसी की ओर से सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग खेला करते थे। विकास के रेलवे के कोच बनने पर सीनियर क्रिकेटर प्रमोद कुमार, वाईएसी क्रिकेट एकेडमी के कोच संतोष कुमार, क्रिकेटर सुजीत कुमार और कुमार अभिमन्यु ने बधाई दी है।