नई दिल्ली। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के पूर्व पिच क्यूरेटर रसिक मकवाना का सोमवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
मकवाना वर्ष 1980 से सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के साथ जुड़े हुए थे। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पिच तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम भी शामिल है। उन्होंने माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के मैदान को बनाने और अभ्यास पिच को तैयार करने में विशेष योगदान दिया था।
उनके बेटे कमलेश मकवाना प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हैं और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
मकवाना के निधन पर एससीए ने बयान जारी कर कहा, एससीए के पूर्व पिच क्यूरेटर रसिक मकवाना के निधन की खबर सुन कर सब बहुत दुखी है। उनका आज सुबह निधन हो गया।
एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने मकवाना के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, रसिक भाई बेहद हंसमुख इंसान थे और उन्हें पिच बनाने और मैदान के बारे में बहुत अच्छी जानकारी थी। सौराष्ट्र के क्रिकेट मैदान को विकसित करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।