मुंबई। शिव सेना के पांच बार सांसद रह चुके पूर्व सांसद मोहन रावले का शनिवार को गोवा में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
शिव सेना के वरिष्ठ नेता, सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने रावले को श्रद्धांजलि दी।
पार्टी नेतृत्व के खिलाफ उनकी नाराजगी के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। शिव सेना ने निकाले जाने के बाद रावले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे लेकिन कुछ समय बाद वे दोबारा शिव सेना में शामिल हो गये।
रावले, 1979-84 के दौरान शिवसेना की युवा शाखा भारतीय विद्यापीठ के अध्यक्ष रहे थे, जो 1991 में 1996, 1996, 1998, 1999 और 2004 में दक्षिण मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से हुए चुनावों के दौरान लोकसभा के लिए चुने गए थे।
शनिवार शाम रावले का पार्थिव शरीर गोवा से मुंबई लाया जायेगा और यहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। सबसे पहले उनका पार्थिव शरीर उनके दादर स्थित घर पर रखा जायेगा उसके बाद उनके कर्मभूमि परेल के शिव सेना शाखा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा और अंत में शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।