सोल। दक्षिण कोरिया केे पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक को भ्रष्टाचार के मामले में 15 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है।
बाक को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल की एक अदालत ने शुक्रवार को रिश्वत लेने तथा शक्ति का दुरूपयोग के मामले में सजा सुनाई है। उन पर 13 अरब (दक्षिण कोरियाई मुद्रा )वोन का जुर्माना भी लगाया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। वह चौथे दक्षिण कोरियाई पूर्व नेता हैं जिन्हें जेल भेजा गया, इससे पूर्व अप्रेल में उनके उत्तराधिकारी को जेल भेजा गया था।