काहिरा। मिस्र में खार्तूम की एक अदालत ने सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर बशीर को भ्रष्टाचार के मामले में दो साल की सजा दी है। अल-अरबिया ब्राॅडकास्टर ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच करने वाले मिलिट्री प्राॅसीक्यूटर के कार्यालय ने बशीर की सत्ता से बेदखली से पहले उनके आवास की तलाशी ली थी। तलाशी में 60 लाख यूरो और 50 लाख सूडानी पौंड्स बरामद किये गये थे। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, विदेशी मुद्रा रखने और गैरकानूनी उपहार ग्रहण करने का आरोप था।